वेद इंटरनेशनल स्कूल में लगा निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर, देश के बेहतरीन चिकित्सक ने एआरटीओ समेत 85 लोगों का किया उपचार
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून से आये देश के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अमन दामिर ने शिविर में करीब 85 लोगों का निःशुल्क उपचार किया और परामर्श दिया। इस दौरान शिविर में जिले के एआरटीओ राम सिंह भी पहुंचे और उपचार कराया। शिविर में सैदपुर निवासिनी द्रौपदी देवी, इंदु पांडेय आदि पहुंची। उन्होंने बताया कि वो कुछ माह से पैर की हड्डी के असहनीय दर्द से पीड़ित थीं। वो चल भी नहीं पा रही थीं। जिसके बाद वो शिविर में आईं। यहां उन्हें महज 30 सेकेंड के दो उपचार के बाद चमात्कारिक लाभ मिला। डॉ ने बताया कि एक नए विज्ञान कायरोप्रैक्टिस से उपचार किया गया। बताया कि ये पद्धति भारत में अभी ज्यादा चर्चित नहीं है और सिर्फ देश के बड़े शहरों में इसका प्रयोग किया जाता है। इस मौके पर प्रबन्ध निदेशक पंकज श्रीवास्तव, ऋचा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।