दीवाली के खराब पटाखे की तरह फुस्स हो गया योगी आदित्यनाथ का होली व दीवाली वादा, एक बार फिर मुफ्त सिलिंडर का इंतजार करते रह गए लाभार्थी
खानपुर। यूपी सरकार द्वारा दिवाली पर उज्ज्वला लाभार्थियों से किए गए दावे के बाद वो फ्री सिलिंडर का इंतजार करते ही रह गए। विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। यूपी में नई सरकार का गठन होली के कुछ दिन बाद हुआ था, इसलिए इस साल होली पर इसे लागू नहीं किया जा सका। लाभार्थी गृहणियां होली पर निराश होने के बाद दिवाली पर फ्री सिलेंडर के तोहफे का इंतजार कर रही थीं। लेकिन बिना किसी सुगबुगाहट के फीकी होली की तरह दिवाली भी बीत गई और एक बार फिर उज्ज्वला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं को फ्री गैस सिलिंडर नही मिल पाया। महिला उपभोक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अपने लोक संकल्प पत्र के वादे को भूल गयी। मंहगाई के दौर में फ्री सिलिंडर से दिवाली पर चूल्हा जलाने का सपना अधूरा रह गया। बता दें कि आईओसी के दिशानिर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित एलपीजी सिलिंडर वितरण एजेंसियों को प्रदेश सरकार से उज्ज्वला उपभोक्ताओं को फ्री सिलिंडर देने का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार के फ्री सिलिंडर की कीमत उपभोक्ताओं के खाते में जाती है। जहां से पैसे निकालकर उपभोक्ता गैस सिलिंडर खरीदता है।