यूपी पीसीएस में चौथा स्थान पाकर पूरे जिले का बढ़ाया मान, गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत, युवाओं से कही ये बात -





ख़ानपुर। क्षेत्र के बहदियां में यूपी पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान पाने वाले निशांत उपाध्याय का शानदार स्वागत किया गया। निशांत उपाध्याय का चयन उपजिलाधिकारी पद के लिए हुआ है। बहदियां में सुधाकर त्रिपाठी के घर पर निशांत का क्षेत्र के सांभ्रान्त लोगों के अलावा बड़ी संख्या में छात्रों ने भी स्वागत किया। निशांत ने युवाओं से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सतत प्रयास से ही सफलता हासिल की जा सकती है। कहा कि मैं पांच बार असफल होने के बाद भी लगातर प्रयास करता रहा और छठीं बार में बेहतर परिणाम मिला। बता दें कि इंटर की परीक्षा में जौनपुर जिले में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद निशांत इंजीनियरिंग करने के लिए एनआईटी दुर्गापुर चले गए। पढ़ाई के दौरान ही सिविल सर्विस का मन बना लिया था। इंजीनियरिंग खत्म हुई तो दिल्ली से कोचिंग कर तैयारी शुरू कर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, दिया गया विशेष प्रशिक्षण
घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी समेत एसडीएम, घाटों पर छठ करने के लिए जगह न देख दिया ये निर्देश >>