घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी समेत एसडीएम, घाटों पर छठ करने के लिए जगह न देख दिया ये निर्देश





सैदपुर। आगामी डाला छठ पर्व को लेकर सैदपुर नगर के घाटों का औचक निरीक्षण एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी समेत उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त व सीओ हितेंद्र कृष्ण ने किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर बाढ़ के बीच छठ के सफल आयोजन कराए जाने के बाबत जायजा लिया। इस दौरान घाटों पर पानी बढ़ा हुआ था, जिसके चलते अधिकांश घाटों पर आयोजन की जगह ही नहीं बची थी। जबकि हर साल छठ तक पानी बेहद कम हो जाता था। जगह न होने पर उन्होंने घाट के ऊपर खाली जगह पर बेदियाँ बनाने को कहा। कहा कि पानी अबकी बार काफी ज्यादा है, ऐसे में संभव है कि आयोजन के दौरान धक्कामुक्की भी हो, ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहे। इसके अलावा सभी घाटों पर नाव के साथ नदी के अंदर बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश उन्होंने नपं के ईओ आशुतोष त्रिपाठी को दिया। कहा कि सभी नाविकों के नंबर भी उपलब्ध होने चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी पीसीएस में चौथा स्थान पाकर पूरे जिले का बढ़ाया मान, गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत, युवाओं से कही ये बात -
दुर्गा पूजा समिति ने कराया लकी ड्रॉ, प्रथम 3 विजेता को मिले शानदार ईनाम, टॉप 100 को भी मिला पुरस्कार >>