डाला छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें समय सारणी -





वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये उधना-छपरा-उधना के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी 09033/09034 का संचालन किया जायेगा। गाड़ी 09034 को छपरा से 27 अक्टूबर से व 09033 को उधना से 25 अक्टूबर से ही एक ट्रिप में चलाया जा रहा है। 09034 छपरा-उधना पूजा स्पेशल छपरा से सुबह 08ः00 बजे, बलिया से 11ः05 बजे, गाजीपुर सिटी से 12ः22 बजे, औड़िहार से 13ः27 बजे, जौनपुर से 14ः55 बजे, वाराणसी जं. से 16ः45 बजे प्रस्थान करके मिर्जापुर से 20ः52 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21ः49 बजे, मानिकपुर से 23ः22 बजे, आधी रात में सतना से 01ः15 बजे, कटनी से 03ः00 बजे, जबलपुर से 04ः30 बजे, इटारसी 07ः55 बजे, खंडवा से 10ः08 बजे, भुंसावल से 12ः15 बजे, जलगाँव से 12ः45 बजे, नंदुरबार से 15ः10 बजे छूटकर शाम 17ः30 बजे उधना पहुँचेगी। वहीं 09033 उधना-बनारस पूजा स्पेशल उधना से रात 20ः35 बजे प्रस्थान कर नंदुरबार से 22ः50 बजे, जलगाँव से रात 01ः35 बजे, भुंसावल से 02ः10 बजे, खंडवा से 04ः05 बजे, इटारसी से 06ः15 बजे, जबलपुर से 09ः40 बजे, कटनी से 11ः05 बजे, सतना से 12ः50 बजे, मानिकपुर से 14ः37 बजे, प्रयागराज छिवकी से 16ः15 बजे, मिर्जापुर से 17ः12 बजे, वाराणसी जं 20ः40 बजे, जौनपुर से 22ः30 बजे, औड़िहार से 23ः47 बजे, गाजीपुर सिटी से रात 12ः48 बजे, बलिया से 02ः10 बजे छूटकर सुबह 5ः00 बजे छपरा जं. पहुँचेगी। इस दौरान गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 7, शयनयान श्रेणी के 13, पावर कार 1 तथा एसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सम्राट स्कंदगुप्त के साम्राज्य के ऐतिहासिक अवशेष पर समाजसेवी सनाउल्लाह शन्ने के नेतृत्व में जलाए गए 5 हजार दीप, 5 सालों से पहचान दिलाने में जुटे
कांटे की लड़ाई में लगातार तीसरी बार सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने राजेश, धर्मेंद्र बने मंत्री >>