गलत दिशा से आ रही ट्रक ने कार को रौंदा, कैंसर का उपचार करा घर जा रहे दंपति समेत चार घायल, महिला गंभीर





नंदगंज। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बुधवार की रात अतरसुआं के पास कार और गलत दिशा से आ रही ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। सभी की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने तीनों घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया। गोरखपुर के पतिसां गांव निवासी विनोद कुमार जायसवाल अपनी पत्नी इमरती देवी 55, पुत्र संदीप जायसवाल 28 और भतीजा रंजीत जायसवाल 36 के साथ वाराणसी से कैंसर का इलाज कराकर वापस अपने घर गोरखपुर जा रहे थे। इस बीच एनएच 31 पर अतरसुआं के पास गाजीपुर से गलत दिशा से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। इधर उपचार के बाद रंजीत और संदीप तो होश में हैं लेकिन इमरती अब भी अचेत है। उपनिरीक्षक रमेश कुमार पटेल ने बताया कि तहरीर इमरती के पति विनोद कुमार जायसवाल ने दी है। मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन सीट पर फिर होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश
दर्जनों पुलिसकर्मियों व स्निफर डॉग को लेकर रेलवे स्टेशन धमक गए एसपी सिटी, मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामानों की जांच >>