जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन सीट पर फिर होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश
सैदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गाजीपुर की सबसे हॉट सीट में शुमार होने व परिणाम आने के बाद विवादित सीट बनकर कोर्ट तक जाने वाले जिला पंचायत सदस्य सैदपुर प्रथम सीट को लेकर बड़ी खबर आई है। इस सीट पर हुई मतगणना को लेकर पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी व सीट पर प्रत्याशी रहीं अंजना सिंह द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग एवं 11 अन्य के खिलाफ याचिका दाखिल किया गया है, जिस पर जिला न्यायालय में एडीजे के यहां सुनवाई की जाएगी। जिला न्यायालय द्वारा इस मामले को खारिज किए जाने के आर्डर को हाईकोर्ट ने न्याय के खिलाफ मानते हुए मामले को सुने जाने का आदेश मंगलवार को दिया है, साथ ही इस मामले में अतिशीघ्र सुनवाई की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है। अधिवक्ता आलोक सिंह ने बताया कि तीन जून 2021 को जिला पंचायत सदस्य सैदपुर प्रथम की मतगणना हुई थी, जिसमें अंजना सिंह को मात्र 31 मतों से हार मिली थी। अंजना सिंह ने 27 मई को जिला न्यायालय में राज्य निर्वाचन आयोग एवं 11 अन्य के खिलाफ याचिका दाखिल किया और 10 बिंदुओं अनियमितता की शिकायत की थी। आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य सैदपुर प्रथम सीट के अंतर्गत आने वाले तीन गांवों के मतों की गणना ही नहीं कराई गई थी। साथ ही उन्होंने मतगणना के दौरान गड़बड़ी किए जाने संबंधी अन्य आरोप लगाए थे। जिसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बीते जून को न्यायालय खुला तो विपक्षियों को कोर्ट द्वारा नोटिस भेजी गईं, लेकिन करीब छह माह तक विपक्ष की तरफ से कोई हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद विपक्ष ने नवंबर 2021 में अंजना सिंह द्वारा दाखिल याचिका को देर से दाखिल किए जाने संबंधी याचिका दाखिल की। जिसके आधार पर न्यायालय ने अंजना सिंह की याचिका को खारिज कर दिया। इस बाबत अधिवक्ता आलोक सिंह ने कहा कि जिला न्यायालय द्वारा तथ्यों को देखे और सुने बिना अंजना सिंह की याचिका को खारिज कर दिया गया था। न्यायालय द्वारा खारिज आर्डर को हाईकोर्ट में अंजना सिंह ने चैलेंज किया था, जिस पर 18 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने तथ्यों को देखा और अधिवक्ता की अपीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने जिला न्यायालय के आर्डर को न्याय के खिलाफ माना। साथ ही आदेश दिया कि शीघ्र इस मामले में सुनवाई की जाए। बता दें कि सैदपुर प्रथम सीट से सदस्य का चुनाव जीतने वाली सपना सिंह वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं। चुनाव के दौरान हॉट सीट बन चुकी ये सीट एक बार फिर से जिले में चर्चा का विषय बन चुकी है।