दर्जनों पुलिसकर्मियों व स्निफर डॉग को लेकर रेलवे स्टेशन धमक गए एसपी सिटी, मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामानों की जांच
गाजीपुर। दीपावली समेत डाला छठ आदि पर्वों पर होने वाली भीड़ व पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुबह 10 बजे ही दर्जनों महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों के साथ एसपी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के सामानों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई और संदिग्ध मिलने पर बैगों को खुलवाकर बारीकी से जांच के साथ ही उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान स्निफर डॉग भी साथ मौजूद थे और उन्हें भी पूरे प्लेटफॉर्म घुमाया गया। इस दौरान पुलिस की ऐसी कार्यवाही देखकर किसी अनहोनी की आशंका से यात्रियों में हड़कंप भी मच गया था। बाद में एसपी सिटी ने बताया ये सिर्फ एक रूटीन कार्यवाही थी। बताया कि त्योहारों का समय है और ऐसे समय में ही अराजक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। कहा कि उसी के मद्देनजर ये कार्यवाही थी। बताया कि आगे भी ये चेकिंग होती रहेगी।