सैदपुर में मॉर्निंग रेड, 7 लाख बकाया वसूली के साथ ही बिजली चोरी पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सैदपुर। बिजली विभाग की टीम ने एसडीओ रामसुधार व जेई पत्तू यादव के नेतृत्व में गुरुवार को कस्बे में मॉर्निंग रेड किया गया। इस दौरान अभियान चलाकर बकाएदारों से 7 लाख रूपए की वसूली की गई। वहीं विद्युत चोरी व मीटर बाईपास में पकड़े जाने पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। साथ ही 10 लोगों के मीटर का लोड बढ़ाया गया। जांच अभियान की शुरूआत रौजाद्वार मोड़ से हुई। एसडीओ व जेई के साथ दर्जन भर लाइनमैन पहुंचे और जांच शुरू कर दी। बकायेदारों से बकाया राशि वसूलने के साथ ही विद्युत चोरी व मीटर बाईपास भी चेक होना शुरू हो गया जिससे खलबली मच गई। विद्युत टीम आने का पता चलते ही फटाफट कटिया कनेक्शन वालों ने तार उतारने का प्रयास किया, बावजूद इसके टीम की सक्रियता के चलते आठ लोगों को विद्युत चोरी व मीटर बाईपास के मामले में पकड़कर उनके खिलाफ एफआईआर कराया गया। कुछ लोग एक किलोवाट का कनेक्शन लेकर तीन से चार किलोवाट तक उपयोग कर रहे थे तो उनके लोड बढ़ाए गए। एसडीओ ने कहा कि बकायेदार शीघ्र बकाया राशि जमा कर लें। साथ ही अपना कनेक्शन दुरुस्त करा लें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई होना तय है। टीम में लाइनमैन सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश यादव, कंचन, कन्हैया आदि शामिल थे।