बेटे व परिजनों ने छोड़ी परंपरा तो समर्थकों ने किया सिधौना में मुलायम सिंह यादव के लिए सामूहिक ब्रह्मभोज का आयोजन
ख़ानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके समर्थकों द्वारा ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाएगा। एक तरफ मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव जहां पिता के त्रयोदशाह पर ब्रह्मभोज नहीं कर रहे हैं, वहीं उनके समर्थकों द्वारा परंपरा का निर्वहन करते हुए ब्रह्मभोज के आयोजन कराए जाने पर क्षेत्र में खूब चर्चा है। मुलायम सिंह यादव के कट्टर समर्थक बाजार निवासी अरविंद यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सभी वर्ग के लोगों में लोकप्रिय रहे। नेताजी को अधिकांश लोग अपने परिवार का अभिभावक ही मानते और समझते रहे। हममें से कई लोग तो शादी विवाह के निमंत्रण कार्ड पर भी आशीर्वाद की आकांक्षा में उनका फोटो तक छपवाते हैं। बताया कि शुक्रवार को सिधौना बाजार में मुलायम सिंह यादव के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया है। इसके बाद सामूहिक ब्रह्मभोज आयोजित किया गया है। जहां पर क्षेत्र के 4 हजार से अधिक लोग भोजन करेंगे। क्षेत्र में इस ब्रह्मभोज को लेकर खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि खुद मुलायम सिंह यादव के परिजन सामूहिक भोज से कतरा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके समर्थकों में इस आयोजन को लेकर ऐसा उत्साह है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव कई बार सिधौना आ चुके हैं। उनके पुत्र अखिलेश यादव भी सिधौना आए हैं। सिधौना के ईशोपुर में ही सपा संस्थापक सदस्य व मुलायम सिंह यादव के खास मित्र स्व. रामकरन यादव का आवास है और वो उनसे ही मिलने आए थे।