एंबुलेंस में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, ईएमटी व पायलट ने कराया सुरक्षित प्रसव





सैदपुर। एंबुलेंस में एक बार फिर प्रसव कराया गया है। जिसके बाद जच्चा व बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लॉक प्रभारी फरीद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता पूजा देवी ने 102 नंबर पर फोन किया। जिसके बाद ईएमटी भानुप्रताप और चालक कन्हैया लाल मौके पर बहुरा गांव पहुंचे। वहां से प्रसव पीड़िता मंजू पत्नी सूरज को लेकर अस्पताल के लिए चले, लेकिन रास्ते में ही पीड़ा शुरू होने पर एंबुलेंस रोककर अंदर ही प्रसव कराया गया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इंटरनेशनल गोल्ड जीतने वाले छोटे भाई की राह पर आशिका, राज्य प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
निपुण भारत मिशन के अंतिम चरण के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, प्रधानाध्यापक ने किया शुभारंभ >>