3 सप्ताह से जला पड़ा है उपडाकघर का कंप्यूटर व सिस्टम, विभाग की लापरवाही से नहीं हो रहे काम, गिरी थी आकाशीय बिजली





देवकली। क्षेत्र स्थित उपडाकघर का कंप्यूटर व अन्य सिस्टम करीब एक माह से जला पड़ा है लेकिन उसकी मरम्मत की सुध लेने वाला कोई नहीं है। बीते 25 सितंबर को क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी थी, उसी दिन से उपडाकघर का कम्प्यूटर आदि सिस्टम जला पड़ा है। करीब 3 सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो सकी, जिसके चलते उपडाकघर का पूरा काम ठप पड़ा हुआ है। उपभोक्ता आते हैं और कर्मचारियों की ना सुनकर वापिस चले जाते हैं। तीन सप्ताह से विभागीय कर्मचारी भी आवश्यक कार्यों को 12 किमी दूर सैदपुर या 7 किमी दूर नंदगंज डाकघर पर जाकर पूरा करते हैं। विभागीय लापरवाही के चलते करीब एक माह बीतने वाला है लेकिन आज तक इस बाबत कुछ नहीं किया जा सका। उच्चाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं और उन्हें जनसमस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है। बताया गया कि मरम्मत के लिए उपडाकघर पर कुछ सामान भेजा गया है लेकिन उसे लगाने वाले इंजीनियर को आज तक नहीं भेजा गया। लोगों ने तत्काल मशीनों के मरम्मत की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीमद् भागवत कथा में समुद्र मंथन कथा का हुआ वाचन, संगीतमय ज्ञान यज्ञ सुन भाव विह्वल हुए श्रोता
तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, न्याय पंचायतों से जुटे स्कूल के सैकड़ों छात्र >>