रास्ते में ही बढ़ी प्रसव पीड़ा तो एंबुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव





गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के जमीन संदल गांव में गर्भवती का प्रसव ईएमटी के सहयोग से एंबुलेंस में कराया गया। जिसके बाद जच्चा व बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लॉक प्रभारी फरीद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता ममता देवी ने 102 पर फोन किया। जिसके बाद चालक कन्हैयालाल और ईएमटी भानुप्रताप मौके पर पहुंचे और वहां से गर्भवती पूजा पत्नी मनोज को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे रोककर आशा की मदद से ईएमटी द्वारा एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारावफात को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने दिया निर्देश
जखनियां : धूमधाम से व अकीदत से मनाया गया बारावफात >>