जखनियां : धूमधाम से व अकीदत से मनाया गया बारावफात


जखनियां। स्थानीय कस्बे में बारावफात का पर्व मुस्लिमजनों द्वारा बेहद अकीदत तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जुलूस निकालकर मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का इजहार किया। जुलूस अलीपुर मंदरा, दामोदरपुर, मुड़ियारी, हाजी नगर, गौरा खास आदि क्षेत्रों से होते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान जुलूस में भारी भीड़ रही। क्षेत्र के छोटे-बड़े मदरसों के बच्चों ने भी जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि बारावफात को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन उनकी याद में जुलूस निकालते हैं। रात में अल्लाह की इबादत की जाती है और घर व मस्जिदों में मिलाद करते हुए पैगंबर मोहम्मद के संदेशों को पढ़ा जाता है। इस मौके पर सर्वानंद सिंह झुन्ना, शमीम अंसारी, अमीन अंसारी, राजू यादव, फारूक अली, जाकिर हुसैन अफजाल, अनीस आदि रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस भी चल रही थी।