बारावफात को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने दिया निर्देश


सादात। स्थानीय थाने में बारावफात के मद्देनजर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता कर रहे जखनियां के उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि किसी नई परंपरा का सृजन न करें, जिससे किसी तरह का विवाद बढ़े। शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को संपन्न किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसओ प्रवीण यादव को निर्देश दिया कि क्षेत्र में बारावफात के दौरान किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी न पैदा हो। इसके लिए परंपरा का निर्वाह करते हुए पर्याप्त फोर्स को जगह-जगह तैनात करें, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात करने को कहा। वहीं मौजूद लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपन्न कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक के साथ ही मुस्लिम समुदाय के काफी लोग उपस्थित रहे।