आगामी शरद पूर्णिमा पर नागाबाबा धाम में लगेगा 3 दिवसीय विशाल मेला





करंडा। क्षेत्र के पहाड़पुर सीतापट्टी स्थित श्री नागा बाबा धाम पर आगामी शरद पूर्णिमा को विशाल आयोजन कराया जाएगा। श्रद्धालु हर्ष सिंह ने बताया कि 1972 में शरद पूर्णिमा को ही नागा बाबा ने समाधि ली थी। जिसके बाद प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा से 3 दिवसीय भव्य सांस्कृतिक आध्यात्मिक मेले का आयोजन उनके समाधि स्थल पर श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति द्वारा कराया जाता है। जिसमें दूर दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है कि बाबा की समाधि के दर्शन मात्र से ही मनुष्य को सुख व शांति की प्राप्ति होती है और कार्य सिद्धि होती है। इस दौरान व्यवस्थापक द्वारा मेले में आए दुकानदारों से सहयोग के नाम पर सिर्फ एक रूपया लिया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरहा दंगल मुकाबले में आपस में भिड़े बिग चैनल की स्टार गायिका अंशिका व बिरहा सम्राट विजय लाल
सादात : बीआरसी पर निपुण भारत के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं मिल रहा मानक का भोजन व नाश्ता, शिक्षकों ने लगाया आरोप >>