सादात : बीआरसी पर निपुण भारत के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं मिल रहा मानक का भोजन व नाश्ता, शिक्षकों ने लगाया आरोप



सादात। कस्बा स्थित बीआरसी पर निपुण भारत के तहत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण शिक्षकों का अलग-अलग बैच बनाकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन चाय-नाश्ता व भोजन आदि दिया जा रहा है, जिसमें काफी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने बताया कि खाने में चावल-दाल, पूड़ी-सब्जी के साथ एक मीठा तथा नाश्ते में चाय के साथ बिस्कुट या नमकीन दिया जा रहा है। भोजन व स्टेशनरी के नाम पर शासन से प्रति प्रशिक्षु 150 रुपये मिल रहे है, लेकिन हमें ऐसा साधारण खाना देकर धांधली की जा रही है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत खण्ड शिक्षाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय से जब पूछा गया तो उन्होंने साफ जवाब न देकर गोल मटोल बात करते हुए अन्य ब्लाकों पर चल रहे प्रशिक्षण में दिए जाने वाले भोजन से तुलना करने की बात कही।