बिरहा दंगल मुकाबले में आपस में भिड़े बिग चैनल की स्टार गायिका अंशिका व बिरहा सम्राट विजय लाल





देवकली। क्षेत्र के ब्रह्म स्थल पर दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बिरहा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बिग चैनल स्टार की गायिका अंशिका कुशवाहा जखनियां व बिरहा स्रमाट और फिल्म अभिनेता विजयलाल यादव वाराणसी के बीच जमकर मुकाबला हुआ। इस दौरान मुकाबले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व बीएसए राजनाथ गुप्ता व पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात पूरी रात मुकाबला चला। जिस पर लोगों ने उत्साह दिखाया। इस मौके पर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मौर्य, अजय, अशोक वर्मा, विशाल वर्मा, पवन वर्मा, अमित वर्मा, वरुण कुमार वर्मा, अवधेश मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ठंडे बस्ते में गया महिला की जिला अस्पताल में मौत का मामला, हो रही चर्चा
आगामी शरद पूर्णिमा पर नागाबाबा धाम में लगेगा 3 दिवसीय विशाल मेला >>