बारिश भी नहीं खत्म कर सकी लोगों का उत्साह, विजयादशमी के मेले में उमड़ी भीड़





देवकली। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शाम को बारिश होने के बावजूद दशहरा का मेला लगा। जिसमें लोगों ने दशहरे के दिन भी दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा का जहां दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया, वहीं मेले में बच्चों ने जमकर सामानों की खरीददारी की। इसके पश्चात श्रीराम व रावण के युद्ध की भव्य लीला का मंचन किया गया। अंत में भगवान राम के हाथों रावण के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया। तत्पश्चात रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय, प्रबंधक अरविन्द लाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अर्जुन पाण्डेय, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मौर्य ने मंच पर पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर दयाराम गुप्ता, अवधेश कुमार मौर्य, रामनरेश मौर्य, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, रणधीर मौर्य, सतीश गुप्ता, पवन वर्मा आदि रहे। इसी क्रम में पियरी, रसूलपुर कोलवर, पहाड़पुर, रामपुर मांझा, भितरी, महमूदपुर हथिनी, जेवल आदि स्थानों पर भी मेले का आयोजन किया गया, जहां काफी भीड़ रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विजयादशमी मेले में पहुंचे राज्यमंत्री, लोगों से की रामायण के चरित्र से सीख लेने की अपील
फिर प्रसव कक्ष बना एंबुलेंस, महिला का हुआ सुरक्षित प्रसव >>