फिर प्रसव कक्ष बना एंबुलेंस, महिला का हुआ सुरक्षित प्रसव





ग़ाज़ीपुर। एंबुलेंस एक बार फिर से गर्भवती महिला के लिए प्रसव कक्ष बना है। बिरनो के कहोतरी में 108 एंबुलेंस में गर्भवती का प्रसव कराया गया है। प्रभारी फरीद ने बताया कि कहोतरी से गर्भवती के प्रसव पीड़ा को लेकर फोन आया। जिसके बाद पायलट अशोक और ईएमटी विजयराज मौके पर पहुंचे। वहां से जैसे ही वो गर्भवती को लेकर चले तो उसे पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद अंदर ही ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारिश भी नहीं खत्म कर सकी लोगों का उत्साह, विजयादशमी के मेले में उमड़ी भीड़
हथियाराम मठ पर 750 वर्ष प्राचीन परंपरा के निर्वहन को पूरी रात बारिश के बीच उमड़े श्रद्धालु, वनवासियों के बिना नहीं पूर्ण होता ये आयोजन >>