7 व 8 अक्टूबर को सैदपुर में होगी डिस्ट्रिक्ट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल मैदान में 7 व 8 अक्टूबर को तृतीय डिस्ट्रिक्ट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा। ग़ाज़ीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 16 अंडर 18 व अंडर 20 वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बताया कि प्रतियोगिता में सिर्फ वही खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे जो पंजीकृत होंगे। बताया कि मैदान में ही उनका पंजीकरण किया जाएगा। बताया कि इसमें अंडर 14 व अंडर 16 में मानक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 18वीं राष्ट्रीय इंटर डिस्टिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कराया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीएनआईसी में चला साइबर अपराध व रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान, पुलिस ने किया जागरूक
खानपुर : मुक्ति कुटीर में बनेगा स्वामी स्वरूपानंद के साथ उनकी मां त्रिपुर सुंदरी का भव्य मंदिर >>