टीएनआईसी में चला साइबर अपराध व रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान, पुलिस ने किया जागरूक





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में सैदपुर पुलिस ने साइबर अपराध व रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाया। एसआई वागीश विक्रम सिंह व महिला एसआई ऋतु ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताये। इस दौरान नाबालिगों के बाइक या वाहन चलाने को मना किया। बाकियों को हेलमेट, सीट बेल्ट आदि लगाकर वाहन चलाने को कहा। कहा कि बाइकर्स कभी रेसिंग न करें, आपके घर में आपको कोई इंतजार कर रहा है। यातायात नियमों का पालन करने को कहा। कहा कि जल्द ही शासन द्वारा स्कूलों के पाठ्यक्रम में यातायात से संबंधित पाठ जोड़ा जा सकता है। इसके पश्चात साइबर अपराध के बारे में बताया। कहा कि अपनी या परिजनों की निजी जानकारियां कभी किसी से साझा न करें। अपना डेट ऑफ बर्थ, मां का नाम, आधार संख्या आदि किसी से साझा न करें। इसके बावजूद अगर किसी मुसीबत में फंस जाते हैं तो उसे छिपाने की बजाय किसी बड़े से जरूर साझा करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वांरटी गिरफ्तार, गया जेल
7 व 8 अक्टूबर को सैदपुर में होगी डिस्ट्रिक्ट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप >>