वांरटी गिरफ्तार, गया जेल





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने फरार चल रहे वांरटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बहदग्राम लाढ़ा गांव निवासी रोहित चौहान पुत्र लालचंद चौहान धारा 380 का आरोपी है और वो फरार चल रहा था। जिसके बाद न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया। सूचना के बाद एसआई सुनील राय व कां. मृत्युंजय पासवान उसके घर पहुंचे और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में हुआ दरवाजा कारखाने का शुभारंभ, अंबरीश सिंह ने काटा फीता
टीएनआईसी में चला साइबर अपराध व रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान, पुलिस ने किया जागरूक >>