सैदपुर में हुआ दरवाजा कारखाने का शुभारंभ, अंबरीश सिंह ने काटा फीता





सैदपुर। नगर के कोतवाली रोड स्थित जायसवाल डोर मैन्यूफैक्चरिंग का उद्घाटन हुआ। इस दौरान हिंयुवा के पूर्व मंडल प्रभारी व वाविप्रा के सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने फीता काटा। इसके पश्चात कारखाने का जायजा लिया। कहा कि दरवाजे का कारखाना सैदपुर में खुल जाने से अब स्थानीय लोगों को कम दर पर दरवाजे सैदपुर में ही मिल जाएंगे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर, सौरभ जायसवाल, सूर्यांश जायसवाल, मनीष जायसवाल, आशु दुबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पिछले 2 साल कोरोना ने तो अबकी बार बारिश ने लील लिया दशहरे का कार्यक्रम, बारिश में भीगा रावण
वांरटी गिरफ्तार, गया जेल >>