पिछले 2 साल कोरोना ने तो अबकी बार बारिश ने लील लिया दशहरे का कार्यक्रम, बारिश में भीगा रावण





सैदपुर। नगर में दशहरा का पर्व भारी बारिश ने पूरी तरह से फीका कर दिया । जिसके चलते 70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब रामलीला मैदान में लगने के बावजूद मेले में भीड़ न के बराबर थी। यहां तक कि बारिश के चलते रामलीला का मंचन भी काफी देर से शुरू हुआ। बारिश के चलते मंचन की जगह भी बदलकर कुछ मीटर दूर परिसर में ही मंच पर किया गया। इस दौरान मेले में आमजन से ज्यादा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दे रही थी। मुहूर्त के अनुसार रात 11 बजकर 2 मिनट पर बारिश के बीच ही रावण का दहन श्री राम ने किया। रावण दहन के बाद लोगों ने जय श्रीराम का जयघोष किया। इसके अलावा बारिश के चलते महानवमी की रात में दुर्गा पूजा का उल्लास भी फीका पड़ गया। रात में ही बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद दुर्गा पूजा देखने निकली भीड़ बार-बार ओट लेकर बारिश से बचने का प्रयास करते दिखी। आखिरकार काफी देर तक जब बारिश नहीं रूकी तो रात करीब 10 बजे लोग बिना घूमे ही वापिस घरों को चले गए। इसके अलावा सैदपुर नगर में दशहरे के मेले के बाबत छोटे दुकानदारों व नगरवासियों का प्रयास रंग लाया। जिसके बाद सैदपुर में पहली बार ऐसा होगा कि रामलीला मैदान में लगातार दूसरे दिन भी मेला लगाया गया। हालांकि मंगलवार को ही रावण दहन कर दिये जाने के चलते बुधवार को रावण दहन तो नहीं हुआ लेकिन मेला हर साल की भांति ही लगाया गया। दुकानदारों ने बताया कि कल महानवमी व भारी बारिश के चलते मेले में भीड़ का पता नहीं था। जिसके चलते आज फिर से आज ये आयोजन किया गया है। वहीं दुर्गा पूजा दौरान दो सालों बाद हो रहे कार्यक्रम के चलते काफी भव्य तैयारियां की गई थी। पंडालों को सजाने के साथ ही भव्य सजावट की गई थी। प्रतिमाएं भी काफी आकर्षक लाई गई थीं, लेकिन बारिश ने सब कुछ खराब कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महानवमी के मौके पर हुआ रंगारंग भक्ति कार्यक्रम, कलाकारों ने पेश किया नृत्य
सैदपुर में हुआ दरवाजा कारखाने का शुभारंभ, अंबरीश सिंह ने काटा फीता >>