महानवमी के मौके पर हुआ रंगारंग भक्ति कार्यक्रम, कलाकारों ने पेश किया नृत्य





सैदपुर। नायकडीह स्थित सोनियापार में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में महानवमी पर रंगारंग कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कार्यक्रम देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें होली खेले मसाने में, अवध में राम आये हैं, निमिया के डार मईया डालेली झुलुआवा जैसे गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम देखने के लिये पूरे क्षेत्र से भीड़ जुटी। इस मौके पर दीपक सेठ, सिंटू सेठ, निमेष निक्कू, राकेश सेठ, किशन सेठ, निशान्त दुबे, विष्णु किशन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गैंगस्टर में निरूद्ध दो बदमाश गिरफ्तार, गए जेल
पिछले 2 साल कोरोना ने तो अबकी बार बारिश ने लील लिया दशहरे का कार्यक्रम, बारिश में भीगा रावण >>