गैंगस्टर में निरूद्ध दो बदमाश गिरफ्तार, गए जेल





खानपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर में निरूद्ध दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने सूचना के आधार पर इटहां गांव निवासी कैलाश यादव पुत्र रामहरख यादव व अच्छेलाल यादव पुत्र अंतू यादव के घर पर छापेमारी की। दोनों अपने घर पर छिपे हुए थे। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर की धारा समेत गोवध निवारण अधिनियम में कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से ही वो फरार थे। टीम में एसओ के अलावा कां. प्रद्युम्न सिंह, विनय कुमार व राहुल कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एंबुलेंस में कराया गया गर्भवती का प्रसव
महानवमी के मौके पर हुआ रंगारंग भक्ति कार्यक्रम, कलाकारों ने पेश किया नृत्य >>