एंबुलेंस में कराया गया गर्भवती का प्रसव





सैदपुर। एंबुलेंस के अंदर सुरक्षित प्रसव कराकर ईएमटी व पायलट ने जच्चा व बच्चा की जान बचाई है। ब्लॉक प्रभारी फरीद ने बताया कि ईशोपुर गांव से आशा कार्यकर्ता का 102 एंबुलेंस के लिए फोन आया। बताया कि अनीता पत्नी भीम चौहान प्रसव पीड़ा से पीड़ित हैं। जिसके बाद एंबुलेंस चालक राकेश यादव और ईएमटी अमरेंद्र कुमार गौतम मौके पर पहुंचे। वहां से वो अनीता को लेकर चले। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिसके बाद रास्ते में ही एंबुलेंस रोकर अंदर ही प्रसव कराया गया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बाइक, महिला समेत युवक घायल
गैंगस्टर में निरूद्ध दो बदमाश गिरफ्तार, गए जेल >>