खानपुर : लंपी वायरस के लक्षणों के साथ गाय की मौत, पूरे क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत का माहौल


खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव में बब्बन यादव की गाय लंपी वायरस के लक्षणों से संक्रमित होकर मर गयी। पशुओं में लंपी जैसे बीमारी के लक्षण नजर आने से पशुपालकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पशुओं को बुखार होने या शरीर पर चकत्ते होते ही लोग दुधारू पशुओं के दूध खाने को लेकर चिंतित हो गए है। पशुओं में लंपी का लक्षण दिखते ही उसे अन्य गोवंशों से दूर बांध रहे हैं। दुधारू पशुओं के दूध खाने को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। सरकारी चिकित्सकों की उपलब्धता नहीं होने से लोग निजी डॉक्टरों से पशुओं का इलाज करा रहे हैं। सिधौना के पशु चिकित्सक डॉ दीनदयाल ने पशुपालकों को बताया कि लंपी वायरस से संक्रमित होने के बाद पशुओं के शरीर पर गोली के आकर की ढेर सारे गोलियां निकलने लगती हैं। वो पकने के बाद फोड़ा बनकर फटते है। इन फोड़ों के फूटने के बाद बैक्टीरिया का संक्रमण फैलने लगता है और संक्रमित पशु समेत अन्य पशुओं में ये बीमारी तेजी से फैलने लगती है। गांवों में लंपी वायरस के वैक्सीन का टीकाकरण अभियान जारी है।