यूपी केसरी व सैदपुर के लाल ने गुजरात में हो रहे भारतीय ओलंपिक में जीता कुश्ती का कांस्य, बढ़ाया प्रदेश का मान


सैदपुर। क्षेत्र के कोटिसा गांव निवासी यूपी केसरी किशन यादव ने भारतीय ओलम्पिक कहे जाने वाले गुजरात मे हो रहे नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ीपुर समेत पूरे यूपी का नाम रोशन किया है। जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया कि गुजरात में चल रहे नेशनल गेम्स में पहलवान किशन ने कांस्य पदक जीता है। बताया कि वो बरेका ने प्रैक्टिस करते हैं, उनकी इस जीत के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है। पूर्व यूपी केसरी रहे रामू पहलवान ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज