स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों की सादात थाने में लगी पट्टिका, एसपी सिटी ने किया लोकार्पण





गाजीपुर। आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभाने वाले सादात क्षेत्र के क्रान्तिकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम की सादात थाने में थानाध्यक्ष कक्ष में लगी पट्टिका का रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्र के दो स्वतंत्रता सेनानी परिवार के आश्रितों मिश्री पांडेय व भृगुनाथ को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने पट्टिका पर अंकित 65 सेनानियों के नाम का अवलोकन करते हुए कहा कि हमसभी को उन क्रान्तिकारियों तथा आजादी की लड़ाई में उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। इस दिशा में उठाया गया यह कदम सराहनीय है। मुख्य अतिथि का आशुतोष प्रकाश ने खादी का गमछा, सूत की माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे समता इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगजीवन प्रसाद जायसवाल को समता पीजी कालेज के प्रबंधक सभाजीत सिंह ने प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी शिरीष चंद्र वर्मा, सीडीपीओ एके दूबे, समता पीजी कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. कमलेश यादव, डा. विजय बहादुर सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामधनी शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजहरी के हेडमास्टर संतोष कुमार सिंह, डा. अनिल राय, अजय बरनवाल, जितेन्द्र राम, सुदामा विश्वकर्मा आदि रहे। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरहा महाकुंभ का हुआ आयोजन, महामुकाबला का लुत्फ उठाने को पूरी रात जुटे रहे श्रोता
रेलवे ने 70 साल के रावण दहन परंपरा पर लगाई रोक, पुतले को तय स्थान से निकाला बाहर, कोर्ट जाएंगे पूर्व एमएलसी >>