बिरहा महाकुंभ का हुआ आयोजन, महामुकाबला का लुत्फ उठाने को पूरी रात जुटे रहे श्रोता


दिलदारनगर। क्षेत्र के फूली स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार की देर शाम दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर आयोजित बिरहा महाकुंभ के प्रथम निशा के मुकाबले में गायक सुरेंद्र यादव बलिया व गायिका रजनीगंधा कैमूर बिहार के बीच में जोरदार मुकाबला हुआ। जिसको सुनने के लिए सारी रात श्रोता डटे रहे। इस महामुकाबला का उद्घाटन एसकेबीएम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता नाथुपुर गांव निवासी शशिकांत भारती ने बतौर मुख्य अतिथि किया। कहा कि आज दशहरे के पर्व पर हमें पुतले रूपी रावण को जलाने की कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें आवश्यकता है तो इस अशिक्षा और बेरोजगारी रूपी रावण को जलाने की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा ग्रहण करें और अपने को गलत कामों से दूर रखते हुए एक शिक्षित समाज का निर्माण करें और बढ़ते हुए इस प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने बुद्धि कौशल से रोजगार का अवसर पैदा करें। इस मौके पर प्रबंधक सिराज सिंह यादव, काशीनाथ यादव, सुग्रीव सिंह, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव रिंकू, अंकित यादव, प्रमोद यादव आदि रहे।