भाजपा कार्यालय पर मनी गांधी-शास्त्री जयंती, प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया गया याद





गाजीपुर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के आखिरी दिन भाजपा द्वारा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने सत्य तथा अहिंसा के बल पर ब्रिटेन के सूरज को अस्त किया और आज भारत इसी नैतिकता के ताकत के बल से पूरे विश्व में अपनी अलग छवि के साथ दीप्तिमान है। उन्होंने कहा कि आज अहिंसा मानवता का सबल शस्त्र है। उन्होंने लालबहादुर शास्त्री जी के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ छवि को लोगों की प्रेरणा का स्रोत बताया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आमघाट सहकारी कालोनी से निकली पद यात्रा महात्मा गांधी पार्क तक गयी और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शास्त्री नगर चौराहा स्थित लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण कर महापुरुषों को याद कर उनके सम्मान मे नारे लगाए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, बृजेंद्र राय, रामतेज पांडेय, कृष्णबिहारी राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, बृजनन्दन सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, साधना राय, गुलाम कादिर राईनी, मनोज बिंद, शशिकान्त शर्मा, किरन सिंह, प्रीति गुप्ता, अजीत सिंह, दीपक सिंह, विनोद खरवार, मयंक राय, सतीश राय, मुरली कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न व राष्ट्रपिता की जयंती
बिरहा महाकुंभ का हुआ आयोजन, महामुकाबला का लुत्फ उठाने को पूरी रात जुटे रहे श्रोता >>