स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में सिखाई गयी सांकेतिक भाषा, सिखाये आत्मनिर्भरता के गुर
सैदपुर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में सैदपुर के टाउन नेशनल इण्टर कॉलेज परिसर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में स्काउट व गाइडों की टोली बनाई गई थी, इसके बाद दैनिक कार्यक्रम किया गया। शिविर में जिला संगठन आयुक्त दिनेश सिंह यादव ने बच्चों को सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल, स्कॉउट सीटी, रस्सी गांठ आदि की जानकारी दी। इसके अलावा उनमें अनुशासन, देशसेवा आदि की भावना का विकास किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल विश्वकर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद यादव, गाइड कैप्टन श्वेता कश्यप, स्काउट मास्टर कमलेश प्रजापति, प्रभात राय, रितेश कुमार, प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज