शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन कमल दल अर्पित कर हुई स्कंदमाता की आराधना
सैदपुर। नगर के देवी मंदिरों में नवरात्रि के पांचवें दिन मां के स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना को सुबह से ही भीड़ जुट गई। मान्यता है कि जब मां पार्वती भगवान स्कंद की मां बनीं, तभी से वो कमल पर विराजमान धवलधारिणी स्कंदमाता के नाम से जानी जाती हैं। उनकी पूजा अर्चना के लिए जुटे श्रद्धालुओं ने नगर के प्राचीन मां काली मंदिर, मदारीपुर के शीतला धाम, रामघाट के दुर्गा शीतला धाम पर लोगों ने कमल चढ़ाकर पूजा की।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज