प्राथमिक विद्यालय पर होने वाली जिले की एकमात्र अनोखी गतिविधि के एक साल पूरे, बच्चों का मना सामूहिक जन्मदिन
सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पूरे जनपद की अनोखी और एकमात्र होने वाली गतिविधि सामूहिक जन्मदिन कार्यक्रम के एक साल पूरे हो गए। इस दौरान गुरूवार को सितंबर माह के सभी बच्चों का जन्मदिन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक अवनीश यादव के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने अपना-अपना जन्मदिन का केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने उन्हें तिलक लगाया और आरती भी उतारी। बच्चे भी बेहद चहकते रहे। वहीं उनके अभिभावक बेहद हर्षित दिख रहे थे। कईयों ने कहा कि घर में तो बच्चों का जन्मदिन कभी नहीं मना पाते लेकिन स्कूल में हेडमास्टर साहब की बदौलत बच्चों को पढ़ाई के साथ ही ये खुशी भी हासिल हो जाती है। बता दें कि हर उस बच्चे का जन्मदिन माह के आखिरी कार्यदिवस पर मनाया जाता है, जिसका जन्मदिन उस माह की किसी भी तारीख को पड़ा हो। इस दौरान केक काटा जाता है, बच्चों के अभिभावक भी स्कूल में आते हैं और बच्चों को खुशी देखकर खुद भी खुश होते हैं। अवनीश यादव ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘असल में जन्मदिन तो सिर्फ एक बहाना है, इसी बहाने बस बच्चों को विद्यालय लाकर, उन्हें खूब पढ़ाना है।’ कहा कि स्कूल में बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाने की शुरूआत पिछले साल इसी सितंबर माह में हुई थी और आज इसे एक वर्ष हो गया है। कहा कि ये आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा।