सेवा पखवाड़े के 13वें दिन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा वैक्सीनेशन का मेगा कैंप





गाजीपुर। जिले में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के 13वें दिन कोविड वैक्सीनेशन का जिले भर के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बरहट स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैम्प का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। कहा कि कोरोना काल में जन हानि को लेकर पूरी दुनिया भारत को लेकर चिंतित थी कि इतनी बड़ी आबादी वाला चिकित्सकीय संसाधनविहीन देश अपने लोगों की सुरक्षा कैसे कर पाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अपने नागरिकों की रक्षा ही नहीं की, बल्कि विश्व के सामने एक मजबूत राष्ट्र के रुप में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई। कहा कि इस वैश्विक महामारी के नियंत्रण का वैक्सीन बनाकर निःशुल्क रूप से अपने सभी नागरिकों का टीकाकरण करवाया और आज भी बूस्टर डोज की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इस दौरान 127 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर ओमकार सिंह, वीरेन्द्र चौहान, जगदीश सिंह आदि रहे। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने सुभाकरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुभारम्भ किया। सुनील गुप्ता, राजेश यादव, संतोष सिंह आदि रहे। बिरनो स्वास्थ्य केन्द्र पर संकठा प्रसाद मिश्रा, मन्नू राजभर, हीरा कुशवाहा आदि रहे। डढ़वल के न्यू पीएचसी पर अशोक पांडेय, उपेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, प्रदीप गांड, फैयाज अहमद, सोनी यादव, अश्वनी पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्राथमिक विद्यालय पर होने वाली जिले की एकमात्र अनोखी गतिविधि के एक साल पूरे, बच्चों का मना सामूहिक जन्मदिन
उपलब्धि : मिला विभाग का सही साथ तो दे दी 70 की उम्र में टीबी को मात >>