टाउन नेशनल इंका में शुरू हुआ 5 दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर, तृतीय सोपान के प्रमाणपत्र वितरित





सैदपुर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में नगर स्थित टाउन नेशनल इण्टर कॉलेज परिसर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 90-90 स्काउट व गाइड की टोली बनाई गई। इसके बाद टोलियों का विभाजन, प्रार्थना, झंडा गीत, दैनिक कार्यक्रम किया गया। इसी दौरान शहीद भगत सिंह की जयंती भी मनाई गई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार विश्वकर्मा ने शहीद भगत सिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात स्काउट गाइड के प्रशिक्षण के तृतीय सोपान तक के प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। साथ ही अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त दिनेश सिंह यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद यादव, गाइड कैप्टन श्वेता कश्यप, स्काउट मास्टर कमलेश प्रजापति, प्रभात राय, रितेश कुमार, प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, शिवप्रकाश यादव, शिवजन्म यादव, लक्ष्मीराम, योगेंद्र कुमार, कौशल कुमार, अरविंद प्रताप सिंह, विजय विक्रम सिंह, सत्येंद्र यादव, सुनील विश्वकर्मा, रामकुमार चतुर्वेदी, अमित मिश्रा, प्रिंस यादव, अजय वर्मा, इरशाद राइनी, रामाश्रय राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कॉलेज स्टूडेंट्स को सिखाए जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनने के गुर
कैंसर पीड़ित बच्चों को मिली सरकार की जीवनरक्षक सौगात, गोरखपुर के एम्स में संभव हो जाएगा कैंसर का इलाज >>