उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कॉलेज स्टूडेंट्स को सिखाए जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनने के गुर
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामबरन दास पीजी कॉलेज में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एमएसएमई के सहायक निदेशक वीरेन्द्र राणा ने कहा कि रोज़गार की समस्या के समाधान हेतु कैसे वित्तीय संस्थाओं से सहायता ली जा सकती है। बताया कि किस तरह से प्रोजेक्ट बनाकर व विभिन्न सरकारी संस्थाओं से जुड़कर जॉब सीकर से जाब क्रिएटर बना जा सकता है। बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी को लेकर युवा सफल उद्यमी बन सकता है। बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि अगर वित्तीय सहायता मांगने वाले व्यक्ति या समूह का प्रोजेक्ट उपयोगी है तो बिना किसी गारंटी के उसे ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। जैसे पिता या अभिभावक पाल्य को धन देते समय कुछ प्रश्न पूछते हैं। इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लेते हुए वक्ताओं के समक्ष अपनी जिज्ञासा भी रखी। जिसका समुचित समाधान करने के साथ ही उनको एक सफल उद्यमी बनने की दिशा में प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रो. संजय कुमार, डॉ. धनंजय उपाध्याय, डॉ. संजय पाण्डेय, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. रामजी यादव, डॉ. सुनील सिंह पटेल, डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ. पवन सिंह आदि रहे। संचालन डॉ. संतोष कुमार मिश्र व आभार प्रो. रमेश कुमार ने ज्ञापित किया।