खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, विजेताओं को मेडल देकर किया गया सम्मानित





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पांडेय व संकुल प्रभारी डॉ कमलेश राम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद शिक्षक रजनीश पांडेय के निर्देशन में बच्चों द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। इसके बाद हुई प्रतियोगिता में खेल अनुदेशक प्रमोद पांडेय, अशोक यादव व अखिलेश के निर्देशन में कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद आदि खेल हुए। जिसमें बालिका वर्ग दौड़ के 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर वर्ग में उजाला, साक्षी व निधि प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बालक वर्ग में चारों विधाओं में आदर्श, साहिल, कृष्णा व राज प्रथम रहे। विजेताओं को मेडल तथा प्रशस्तिपत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल कूद भी हमारे लिए आवश्यक है। इस मौके पर शिवानंद, राजेश, अमित, जयप्रकाश राम आदि शिक्षक रहे। संचालन शिक्षक संदीप पांडेय व प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल्द सुधरेगी गाजीपुर के 4 प्रमुख सड़कों की दशा, केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र
उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कॉलेज स्टूडेंट्स को सिखाए जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनने के गुर >>