आज की जाने वाली छोटी सी बचत है कल का आपका सुनहरा भविष्य - अशोक श्रीवास्तव





सैदपुर। श्री गजानन ग्रुप ऑफ फाइनेंस के वार्षिक मंडलीय समारोह में ग्रामीणों को लघु बचत के फायदे बताये गये। कंपनी के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धन की बचत धन के निर्माण और सुरक्षित वित्तीय भविष्य के लिए आवश्यक पहलुओं में से एक है। पैसा बचाना आपको जीवन की अनिश्चितताओं से बाहर निकलने का रास्ता देता है और आपको एक गुणवत्तापूर्ण जीवन का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है। एक व्यवस्थित तरीके से एक राशि को अलग रखने से आपको जीवन में कई बाधाओं और बाधाओं से बाहर निकलने में मदद मिल सकती है। इस दौरान बेहतर काम करने वाले गाजीपुर के लालबहादुर राय, वाराणसी के अतुल श्रीवास्तव और जौनपुर से सुजीत सेठ को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। सह निर्देशक नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि बचत केवल लंबी अवधि के लिए नहीं होती है। आपको छोटी अवधि में बचत का लाभ भी मिल सकता है। यह आपकी ज़रूरत के समय में आपका समर्थन कर सकता है और यह सुनिश्चित करता है कि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में आपके साथ आपका बचत धन है। कोरोना काल के बाद लोगों में अर्थ संचय चक्र का ज्ञान बढ़ा है और लोग बड़ी संख्या में अपने रोजी रोजगार एवं बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा सहित अन्य जरूरतों के लिए लघु बचत कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली में पुलिस चौकी स्थापना की मांग ने फिर पकड़ा जोर, थानाध्यक्ष के स्थानांतरण से अधर में लटका मामला
पांच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, अतिथियों ने किया निरीक्षण >>