पांच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, अतिथियों ने किया निरीक्षण
जमानियां। क्षेत्र के बघरी स्थित श्री वशिष्ठ महाविद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में पांच दिवसीय शिक्षण शिविर का समापन किया गया। जिसमें स्काउट प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र के संकटकाल में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके आदि बातों की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि व प्राचार्य राघवेन्द्र सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों के बारे में पूछा। प्रशिक्षुओं ने टेंट बनाना, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए लेकर जाना, मार्च पास्ट की ट्रेनिंग आदि गतिविधियों के बारे में बताया और उन्हें अभ्यास करके दिखाया। प्राचार्य ने शिविर को बच्चों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। इसके बाद उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविन्द यादव, स्काउट प्रशिक्षक रूपचंद यादव, अफजाल मंसूरी, रमेश सिंह यादव, अरविंद यादव, मिथिलेश यादव, पूनम सिंह, श्रेया सुदर्शनी, सुमन, श्वेता मौर्या, अखिलेश कुमार, रामेश्वर सिंह, वेद प्रकाश आदि रहे।