देवकली में पुलिस चौकी स्थापना की मांग ने फिर पकड़ा जोर, थानाध्यक्ष के स्थानांतरण से अधर में लटका मामला
देवकली। गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर स्थित देवकली में पुलिस चौकी स्थापित करने की काफी समय से की जा रही मांग उपेक्षित रवैये के चलते आज तक नहीं स्थापित की जा सकी। जिसके बाद स्थानीय लोगों में मायूसी के साथ रोष व्याप्त है। गांव में देवकली ब्लाक मुख्यालय सहित दर्जनों कॉलेज तथा अन्य कार्यालय होने के बावजूद यहां पर पुलिस चौकी नहीं स्थापित की जा सकी। जबकि नंदगंज के आगे कुछ ही दूरी के अंतराल पर हाईवे पर दो-दो पुलिस चौकियां तनी हुई हैं। देवकली में भी हाईवे पर हर तरह के वाहनों के आने जाने की सुविधा है। यहां से 7 किमी दूर पूर्व में नंदगंज थाना व 14 किमी पश्चिम में सैदपुर कोतवाली है। देवकली दोनों थानों के सीमा पर होने के चलते अपराधी तत्व घटना करके आसानी से फरार हो जाते हैं। लोगों ने कहा कि नेशनल हाईवे तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने लिए देवकली में पुलिस चौकी की स्थापना बेहद आवश्यक है। इसके पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने नंदगंज थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में देवकली में पुलिस चौकी स्थापित कराने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी से भूमि उपलब्ध कराने की बात कही थी। लेकिन अब उनका स्थानांतरण हो जाने से ये मामला अधर में लटक गया है।