विश्व जल निगरानी दिवस पर गंगा प्रहरियों ने ली गंगा की सफाई व निगरानी का जल संकल्प





खानपुर। क्षेत्र के पटना गांव में गंगा नदी किनारे विश्व जल निगरानी दिवस पर गंगा प्रहरियों ने नदी की सफाई के साथ निगरानी का जल संकल्प लिया। गंगा प्रहरी रविकांत निषाद द्वारा सभी जल दूतों को पानी के नदी, तालाब, कुआं, पोखरी सहित भूगर्भ जलस्त्रोतों की निगरानी करने के लिए प्रोत्साहित एवं शिक्षित करने के लिए भी गंगा की जलधारा में खड़े होकर जल संकल्प दिलाया। कहा कि देश में लाखों लोग अभी भी नियमित रूप से पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी सूखे के कारण पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है। जबकि धरती पर अपार जल संपदा है। बस हमें इन्हें अपने उपयोग में लाने के लिए सुरक्षित और संरक्षित करना है। जल की निगरानी में अनावश्यक जलदोहन रोक रोकना, जल प्रदूषण पर नियंत्रण करना और जलाशयों के अतित्व को बचाये रखना है। जल संकट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की कमी को एक बड़ा खतरा बना रहा है। हर व्यक्ति को अपने अपने स्तर पर जल संपदा की निगरानी करनी चाहिए। इस मौके पर विशाल राजभर, राहुल यादव, प्रद्युम्न नागर, सुहावन निषाद, गोविंद निषाद, अर्जुन प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन पूरे जिले में भाजपा ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
वित्तविहीन शिक्षकों की हुई बैठक, 23 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आहूत धरने को सफल बनाने की अपील >>