सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन पूरे जिले में भाजपा ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर





गाजीपुर। पीएम मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन पूरे जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें 150 लोगों का उपचार हुआ। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अनुराग कुमार वर्मा, डॉ एसपी चौधरी, डॉ अग्रहणी आदि रहे। जिला महिला चिकित्सालय में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने फीता काटा। आदर्श गांव के हाथीखाना में कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, शिशुपाल सिंह, सुभाकरपुर में रामनरेश कुशवाहा और संकठा प्रसाद मिश्र ने फीता काटा। बिरनो में ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने फीता काटा। जहां करीब 150 लोगों ने लाभ उठाया। जिला महामंत्री अवधेश राजभर, मंडल अध्यक्ष मन्नू सिंह, रामलाल सिंह, प्रमोद राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में हुई शांति समिति की बैठक, सीओ ने दिया निर्देश
विश्व जल निगरानी दिवस पर गंगा प्रहरियों ने ली गंगा की सफाई व निगरानी का जल संकल्प >>