नंदगंज में हुई शांति समिति की बैठक, सीओ ने दिया निर्देश





नंदगंज। नवरात्रि व दशहरा त्योहार को देखते हुए स्थानीय रेनबो मॉडर्न स्कूल में रविवार को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के नेतृत्व में शान्ति समिति की बैठक हुई। जिसमें रामलीला तथा दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा ने लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि दुर्गा पंडाल के पास बालू, पानी, बाल्टी तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था अति आवश्यक है। पंडाल के आसपास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न हो तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कहा कि जो व्यक्ति वर्षो से पंडाल में दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं, उनका रिकार्ड थाने में एफिडेविट के साथ होना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें, मनचलों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। पंडाल में किसी भी प्रकार का नशा वर्जित होगा। सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज फारवर्ड न करें, न ही अफवाहों पर ध्यान दें। थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की जरूरत है। किसी भी समस्या के लिए मुझे तत्काल सूचित करें। सुरक्षा के दृष्टिगत से चक्रमण जारी रहेगा। बैठक में रामसेवक जायसवाल, भानू प्रताप, रविन्द्र श्रीवास्तव, विनीत शर्मा, मयंक जायसवाल, संतोष जायसवाल, फौजदार यादव, कुश सिंह, अनिल जायसवाल, राजनाथ गुप्ता, अजय विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएचसी पर लगा आरोग्य मेला, 349 ने उठाया लाभ
सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन पूरे जिले में भाजपा ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर >>