पूरे क्षेत्र में हुआ जीवित्पुत्रिका पर्व का आयोजन, पुत्रों की लंबी उम्र के लिए माताओं ने रखे कठिन व्रत





सैदपुर। कस्बा समेत पूरे क्षेत्र में जीवित्पुत्रिका पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान पुत्रों की लंबी आयु के लिए रविवार को माताओं ने 36 घण्टों का कठिन निर्जला व्रत रखा। नगर के पक्का घाट व बूढ़ेनाथ महादेव समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालु व्रती माताओं की भीड़ जुटी थी। सभी घाटों पर दोपहर में पूजा शुरू हुई और देरशाम तक चली। घाटों पर सुरक्षा के लिए न तो बैरिकेडिंग रस्सी लगाई गई थी और न ही पुलिसकर्मी तैनात थे। हालांकि बाद में चौकी इंचार्ज पवन यादव से कहने पर कुछ पुलिसकर्मी घाटों पर पहुंचे। व्रती माताएं घाटों पर गोठ बनाकर जिउतिया माता की पूजा में लीन थीं और उनकी कथा सुनकर व्रत पूरा किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइकों की सीधी भिड़ंत में दुबई से आए दो युवकों की मौत, जितिया पर्व पर दो बेटों की मौत से थर्राया जनपद
गाजीपुर में आखिरकार दो सालों बाद हुआ बड़ा परिवर्तन, डीएम एमपी सिंह हुए रिप्लेस, नई डीएम होंगी आर्यका अखौरी >>