बाइकों की सीधी भिड़ंत में दुबई से आए दो युवकों की मौत, जितिया पर्व पर दो बेटों की मौत से थर्राया जनपद
खानपुर। क्षेत्र के कैथी स्थित टोल प्लाजा पर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दोनों की मौत हो गयी। दोनों के शवों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से पुलिस ने कब्जे में लिया। कैथी के पांडेय का पुरा निवासी 30 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र शिवव्रत दुबई में काम करता था। बीते 3 जुलाई को उसकी शादी सुनीता संग हुई थी। अपनी शादी के लिए वो छुट्टी लेकर आया था और तब से घर पर ही था। वहीं खानपुर के कादीपुर निवासी 28 वर्षीय रजय यादव पुत्र स्व लक्षिराम भी दुबई में रहता था लेकिन वो साल भर पूर्व ही घर आया था। रजय वाराणसी में अपने बीमार रिश्तेदार को देखने और खाना पहुंचाने गया था और वहां से बाइक से वापिस घर आ रहा था। वहीं सत्येंद्र कैथी बाजार से सामान लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इस बीच वो सड़क के दूसरे छोर पर स्थित अपने घर जाने के लिए बाइक मोड़ा, तभी वाराणसी से आ रहे रजय से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना में सत्येंद्र को गंभीर चोट लगी थी, वहीं रजय को घुटने आदि में चोट लगी थी और अंदरूनी चोट लगी थी। मृतक सत्येंद्र 6 भाइयों में पांचवें नम्बर का था, वहीं रजय 4 भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। मृतक रजय एक पुत्र गौरव व एक पुत्री तनु समेत पत्नी वंदना को छोड़ गया है। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुत्र की लंबी उम्र की कामना के साथ 36 घंटों का कठिन उपवास रखने वाली मां का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं परिजनों ने बिलखते हुए बताया कि रजय हमेशा नियार घाट के रास्ते से होकर आता था। आज उसकी मौत ही उसे कैथी के रास्ते खींच लाई थी।