किसान जागरूकता गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को दिए टिप्स



जखनियां, गाजीपुर। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।



इस दौरान कृषि निवेश मेला एवं खरीफ गोष्ठी क आयोजन में वैज्ञानिकों द्वारा किसान पंजीकरण के साथ ही भूमि परीक्षण, उन्नत सील बीज, उन्नत सील खेती, कृषि यंत्रों के उपयोग करने की जानकारी किसानों को दी गई। कार्यक्रम में किसानों को मृदा परीक्षण, फसल सुरक्षा में सहयोग, संतुलित उर्वरक प्रयोग विधि अरहर सहित खरीफ से संबंधित फसलों की देखरेख, निराई, गुड़ाई व कीटनाशक दवाइयों को मानक के अनुसार प्रयोग करने की जानकारी दी गई। साथ ही कीटनाशक से होने वाले नुकसानों के बारे में भी जानकारी दी गई। पशुपालक वैज्ञानिक डा. डीपी सिंह ने दुधारू जानवरों के साथ अन्य पशुओं के पौष्टिक आहार व दवा के साथ ही उन्हें समय समय पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया। बताया कि पशुओं को बासी चारा कभी न खिलाएं। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि अरविंद कुमार राजभर, जनार्दन गिरी, वैज्ञानिक एसके सिंह, सहायक विकास अधिकारी जयहिंद यादव, प्राविधिक सहायक राजनाथ यादव, धर्मदेव यादव, जमुना यादव, संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हथियाराम सिद्धपीठ में चातुर्मास का हुआ समापन, महामंडलेश्वर ने दिया गुरूज्ञान
भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने विजय >>