विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 52 बच्चों में मेजबान अनामिका ने मारी बाजी





जखनियां। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के मनिहारी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी में किया गया। जिसमें मनिहारी के सभी कम्पोजिट विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में बीईओ वंशीधर पाण्डेय, डायट मेन्टर सुमन तिवारी व विज्ञान एआरपी कविता तिवारी रहे। इस दौरान प्रतियोगिता में कुल 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मेजबान स्कूल की छात्रा अनामिका कुमारी प्रथम स्थान पर रही। वहीं पहेतिया उप्रावि की रिंकल गुप्ता द्वितीय, वाजिदपुर कम्पोजिट विद्यालय के पवन पाल तृतीय, महमूदपुर उप्रावि की निशा चौहान चतुर्थ, रामपुर जीवन कम्पोजिट विद्यालय के अनुराग पांचवें व बरईपारा क कम्पोजिट विद्यालय की अंशिका कुशवाहा ने छठवां स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी 6 विजेताओं को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया व मेडल पहनाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से चयनित बच्चे जिले स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप, शमीम, स्काउट मास्टर संतोष कुशवाहा, मनोज प्रजापति, रामलखन यादव, मनोज चौरसिया आदि रहे। संचालन एआरपी अनिल कुशवाहा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नीट समेत आईआईटी-जेईई में सफल छात्रों का हुआ सम्मान समारोह, छात्रों ने दिया श्रेय
अब अभेद नहीं रहा साइबर अपराधियों का किला, पहली बार 10 खाताधारकों के खातों में वापिस कराए गए ढाई लाख रूपए >>